ज्ञान भंडार

मुंबई में जब्त 10 करोड़ रु., पंकजा और प्रीतम मुंडे से जुड़े कॉऑपरेटिव बैंक की है राशि

pankaja-munde_1481945121-1मुंबई. मुंबई के घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड स्थित छेड़ा नगर से पकड़ी गई 10 करोड़ रुपए की नकदी महाराष्ट्र की महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे और उनकी सांसद बहन प्रीतम मुंडे से संबंधित वैद्यनाथ अर्बन सहकारी बैंक की निकली। सांसद प्रीतम ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुंबई शाखा से पुणे की शाखा में ले जाई जा रही नगदी का पूरा हिसाब बैंक के पास है।’
– गुरुवार को कार एमएच-14 डीजे-0707 से पुुलिस ने 10 करोड़ 10 लाख रुपए की नगदी बरामद की थी। इसमें 10 करोड़ रुपए 500 के पुराने नोटों में हैं, जबकि 10 लाख रुपए 2000 रुपए के नए नोटाें में हैं
– भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे ने माना कि पकड़ी गई नगदी वैद्यनाथ अर्बन सहकारी बैंक की है। यह रकम बैंक की एक शाखा से दूसरे शाखा में ले जाई जा रही थी। इसका पूरा हिसाब है।
– मगर नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे ने 10 करोड़ रुपए की नगदी बरामदगी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
– इससे पहले महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख भी 91 लाख 50 हजार रुपए की कैश बरामदगी प्रकरण में फंस चुके हैं। 
बोरे में भरे थे 10 करोड़ रुपए
– मुंबई के यातायात विभाग के अधिकारियों ने संदेह होने पर गुरुवार की रात वैद्यनाथ अर्बन सहकारी बैंक से संबंधित एक कार को रोका। कार में रखी बोरी की जब तलाशी ली गई, तो उसमें 10 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद हुए।
 
 
 

Related Articles

Back to top button