
मुंबई : हाल ही में बांबे हाई कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर जस्टिस शाहरूख जे कथावाला ने लम्बित मुकदमों को निपटाने के लिए सुबह के साढ़े तीन बजे तक सुनवाई कर एक मिसाल पेश की है। ऐसा कर उन्होंने छुट्टियों से पहले 100 से ज्यादा मामले निपटा लिए हैं। बता दें कि शनिवार से हाई कोर्ट में गर्मी की छुट्टी हो रही थी। वहीँ सामान्य तौर पर कथावाला करीब एक घंटा पहले सुबह 10 बजे अदालती कार्यवाही शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं वह शाम पांच बजे के बाद भी सुनवाई करते रहते हैं। न्यायाधीश शाहरूख जे कथावाला ने शनिवार से गर्मी की छुट्टी पड़ने से पहले शुक्रवार रात में भी सुनवाई करने का फैसला लिया। शुक्रवार को हमेशा की तरह उच्च न्यायालय की कार्यवाही शुरू हुई और सामान्य दिनों की तरह अधिकांश जज और कर्मचारी शाम 5 बजे अपने-अपने घरों के लिर रवाना हो गए। जस्टिस शाहरुख जे कथावाला सुबह साढ़े तीन बजे तक सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट रूम वरिष्ठ वकीलों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने सुनवाई के अलावा कई मामलों की याचिकाओं पर भी जरूरी निर्देश दिए। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद साफ था कि वे गर्मी की छुट्टियों से पहले महत्वपूर्ण और अधिक से अधिक मामलों को निपटाना चाहते थे। उन्होंने छुट्टियों से पहले 100 से ज्यादा केस निपटा लिए हैं। जस्टिस कथावाला के इस कदम को लेकर काफी चर्चा हो रही है।