टॉप न्यूज़राज्य
मुंबई में पानी की आपूर्ति की अवधि में 20 फीसदी कटौती
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/mumbai-water.jpg)
मुंबई। ग्रेटर मुुंबई नगर निगम ने जलाशयों में जलस्तर कम होने के कारण शहर में पानी की आपूर्ति की अवधि में 20 फीसदी की कटौती का एलान किया है। निगम की स्थायी समिति की ओर से यह फैसला किया गया जो मध्यरात्रि से लागू होगा। नगर निगम ने एक बयान में कहा कि आवासीय इलाकों और कारोबारी एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पानी की आपूर्ति की अवधि में 20 फीसदी तक की कटौती होगी।