टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, पेड़ गिरने से 2 की मौत

मुम्बई : भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर जलभराव होने से सेंट्रल लाइन, हार्बर लाइन और वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनें कुछ समय की देरी से चल रही हैं। मुंबई में आधी रात से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश से मायानगरी मुंबई पानी-पानी हो गई है, अंधेरी, परेल, चेंबूर, सायन, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिन इलाकों में जलभराव हुआ है, बरसात से अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया है। बारिश से एमजी रोड पर मेट्रो सिनेमा के पास एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं किंग सर्कल रेलवे स्टेशन के पुल के नीचे एक कंटेनर फंस गया, रात भर इसे निकालने की कोशिशों में सड़क पर लंबा जाम लग गया। बरसात से रेल पटरियों के बीच पानी भरने से वेस्टर्न लाइन, हार्बर लाइन, सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सायन में रेल की पटरी पानी में डूब गई है। बारिश की वजह से ब्रांद्रा स्‍टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं। स्‍लो लाइन सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। सुबह का समय मुंबईकरों के दफ्तर जाने का समय होता है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को हुई भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। लगातार 7 घंटे तक हुई भारी बारिश से बीएमसी के नाला सफाई और उसके तमाम इंतजामों की पोल एक बार फिर खुल गई है। मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश और मौसम अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बने रहने का अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button