राष्ट्रीय
मुंबई में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
मुंबई। मुंबई की आरे कॉलोनी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना के बाद दमकल और राहत-बचाव की टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को एक प्रायवेट कपंनी का हेलीकॉप्टर जुहू इलाके से उड़ान भरने के बाद गोरेगांव स्थित आरे मिल्क कॉलोनी के फिल्टर पाडा इलाके में क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया है। फिलहाल हादसे में मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आरे कॉलोनी के पास जगल के इलाके में यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।