करिअर

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किए TYBcom के रिजल्ट, ऐसे देखें

मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीकॉम परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है. विश्वविद्यालय ने थर्ड ईयर इंटेग्रेटेड बैचलर्स ऑफ कॉमर्स सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 6 के नतीजे जारी किए हैं. परीक्षा के नतीजे सोमवार रात को जारी किए गए थे. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किए TYBcom के रिजल्ट, ऐसे देखें

बता दें कि बीकॉम परीक्षा के साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से 205 परीक्षाओं के नतीजे जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से वेबसाइट स्लो चल रही है, इसलिए उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए नतीजे देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाएं.

– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

 – उसके बाद अपना सेमेस्टर सलेक्ट करें.

– जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट देख लें.

 गौरतलब है कि इस परीक्षा में 79823 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 65992 सेमेस्टर 6 और 13831 सेमेस्टर 5 के विद्यार्थी थे. इस रिजल्ट में सेमेस्टर 5 के 60.92 फीसदी बच्चे और सेमेस्टर 6 में 65.56 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

Related Articles

Back to top button