
भिंड (मध्यप्रदेश) : मुंबई से अपने प्रेमी शाकिर उर्फ इमरान की तलाश में गोहद आई आइशा का सामाजिक पंचायत के बाद मंगलवार को उससे निकाह हो गया। काजी ने आइशा और इमरान का निकाह कराते हुए दोनों से तीन बार पूछा कि उन्हें यह निकाह कबूल है। दोनों ने ही कुबूल है-कुबूल है जवाब दिया। अब युवती, युवक की नानी के यहां रह रही है। यहां बता दें कि गोहद के शाकिर उर्फ इमरान खान की मुंबई के ठाणे में हेयर सैलून है। इस सैलून पर पिछले पांच-छह महीने से मुंबई के आइशा फिरोज मैमन रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही थी। इसी दौरान दोनों में इश्क हो गया। इधर, शाकिर की गोंडा लखनऊ निवासी एक युवती से शादी तय हो गई। वह चुपचाप वहां गोहद आ गया। यह बात आइशा को पता चल गई। वह भी शाकिर को तलाशते हुए सोमवार को गोहद आ गई।
गोहद थाना पहुंचकर उसने पूरी बात टीआई रमेश शाक्य को बताई और पुलिस को लेकर वह शाकिर के घर पहुंच गई।जहां उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। पुलिस और सामाजिक दबाव के बाद रातभर समाज की पंचायतें हुई। इसके बाद मंगलवार की शाम 4 बजे आइशा और शाकिर का निकाह कराया। बताया जा रहा है कि शाकिर की बारात 27 फरवरी को लखनऊ जानाीथी। जिस लड़की से उसका निकाह होने वाला था, उससे भी शाकिर की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। बाद में यह रिश्ता दोनों के घर वालों को मंजूर हो गया था। लेकिन अचानक आइशा बीच में आ गई और सामाजिक पंचायत के बाद शाकिर को उससे निकाह करना पड़ा। वहीं गोहद पुलिस ने लखनऊ में जिस लड़की से शाकिर का निकाह होना था, उसे भी यह जानकारी दे दी। गोहद निवासी शाकिर 4 भाई हैं, जिसमें से एक पिंकू की एक साल पहले मौत हो गई थी। सामाजिक पंचायत के दौरान शाकिर के परिवार वालों ने यह भी बात रखने का प्रयास किया कि शाकिर का निकाह पहले ही उसके गुजरे भाई की पत्नी से तय हो चुका है। लेकिन आइशा नहीं मानी और शाकिर से निकाह करने की जिद पर अड़ी रही।