राज्य

मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे पर फिर साध्वी प्रज्ञा का बयान, देशभक्त मानने से किया इनकार

भोपाल: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अपने बयान के जरिए उन्होंने एक बार मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्हें देशभक्त मानने से इनकार कर दिया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास सीहोर में इमरजेंसी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

आपातकाल की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में मीसाबंदियों को संबोधित करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि एक इमरजेंसी लगी थी 1975 में और एक इमरजेंसी जैसी अवस्था बनी थी 2008 में, जिस दिन मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जेल में अंदर किया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने उस चीज को स्वयं झेला भी है और देखा भी है और सुना भी है। वहीं हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि करकरे ने मेरे आचार्य जी जिन्होंने मुझे पढ़ाया कक्षा आठवी में उनकी हेमंत करके ने उंगलियां तोड़ दी थीं। वहां के लोग उनको देशभक्त कहते नहीं थकते, लेकिन जो सच में देशभक्त होगा वो उसे कभी देशभक्त नहीं कहेगा।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब बीजेपी सांसद ने करकरे पर बयान दिया है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव-2019 के वक्त साध्वी प्रज्ञा ने उनकी देशभक्ति पर सवला उठाए थे। मालूम हो कि मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में हेमंत करकरे की आतंककियों की गोलियों से शहादत मिली थी। वहीं मालेगांव ब्लास्ट की जांच भी उनके पास ही थी।

Related Articles

Back to top button