मुआवजा से नहीं धुल पाएंगे अखिलेश सरकार के पाप: अनुप्रिया पटेल
लखनऊ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा बैंक व एटीएम की लाइन में लगे लोगों की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा देने पर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी की मासिक बैठक के सिलसिले में राजधानी लखनऊ आयी अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुआवजा देने से सपा सरकार के पाप धुल नहीं जाएंगे। पहले उन्होंने लाइन में लगे लोगों पर लाठी चलवाई और अब मुआवजा देकर जनता की सहानुभूति बटोर रहे हैं।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि नोटबंदी के बाद अपने पैसे बदलने के लिए लाइन में लगे जिन लोगों की मौत हुई सरकार उनके परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने कालेधन की अर्थव्यवस्था को रोकने के लिए क्रांतिकारी फैसला लिया है। यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा। इस फैसले से अभी तकलीफ हो रही है पर इससे किसानों व गरीबों को फायदा होगा।