ज्ञान भंडार

मुकेश अंबानी का जियो के बाद एक और धमाका…

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी टेलीकम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब एक और क्षेत्र में घमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, पहले आपने जहां जिओ सिम का खूब मजा लिया। फ्री में बातें की और इंटरनेट का भी जमकर इस्तेमाल किया। वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब जल्द ही ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस ला सकती है। खबर है कि रिलायंस जियो अपनी कैब सर्विस 600 कारों के साथ चेन्नई और बैंगलोर से शुरू करेगा। इस सर्विस का नाम ‘रिलायंस जियो कैब’ हो सकता है।

BJP महिला MP का ये डांस आपके उड़ा देगा होश : वीडियोमुकेश अंबानी का जियो के बाद एक और धमाका...

न्यूज वेबसाइट फैक्टर डेली ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ऐप बेस्ड टैक्सी लॉन्च करने का प्लान अप्रैल में ही था, लेकिन इसे अब कमर्शियल लॉन्च में छह महीने लग सकते हैं।

चेन्नई से होगी शुरुआत

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इसके लिए महिंद्रा और ह्यूंडई से कैब के तौर पर अपनी फ्लीट बनाने के लिए बातचीत कर रही है। जियो अपनी कैब सर्विस की शुरुआत 600 कारों के साथ कर सकती है। इसके अलावा जियो अपनी कैब सर्विस की प्राइसिंग और स्ट्रेटजी के लिए कंसल्टिंग फर्म E&Y से भी बातचीत कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि अगर जियो कैब सर्विस लॉन्च हुई तो लोगों को जियो सिम जैसे ऑफर्स मिल सकते हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो अपनी ऐप बेस्ड कैब सर्विस बंगलुरू और चेन्नई से शुरू करेगी। हालांकि इसके तुरंत बाद दिल्ली और मुंबई में भी कदम रख सकती है। इन शहरों के बाद छोटे शहरों जैसे भोपाल और जयपुर में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है।

ऊबर से मिलाया था हाथ

रिलायंस जियो ने हाल ही में ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर ऊबर के साथ ई वॉलेट ऐप जियो मनी के लिए हाथ मिलाया था। लेकिन अब ओला और ऊबर जैसी दिग्गज टैक्सी प्रोवाइडर कंपनियां इस सेक्टर में जियो के कदम रखने की खबर से सकते में हैं। माना जा रहा है कि अगर जियो ऐप बेस्ड कैब सेक्टर में कदम रखती है तो ओला, ऊबर जैसी कंपनियों को मार्केट में बने रहने के लिए नए ऑफर्स लाने होंगे।

Related Articles

Back to top button