मनोरंजन

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में उमड़ा बॉलीवुड, देखें चुनिंदा तस्वीरें

मुकेश अंबानी आज अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी का ब्याह रचा रहे हैं इस दौरान तमाम हस्त‍ियां मेहमान के रूप में अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचीं

मुंबई: 12 दिसंबर को इस साल की सबसे बड़ी शादी यानी देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी हुई। इस शादी को लेकर हर तरफ लगातार चर्चा हो रही है। इन सबके बीच बॉलीवुड में भी इस शादी को लेकर ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। ईशा की शादी में बच्चन परिवार से लेकर, शाह रुख़ ख़ान, आमिर ख़ान ही नहीं अपनी बेटियों संग बोनी कपूर और अनिल कपूर भी शामिल हुए। नवविवाहित जोड़ी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की मौजूदगी भी ख़ास रही। जैसा कि आप जानते हैं ईशा अंबानी की शादी पिरामल ग्रुप के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से हो रही है। बुधवार को शादी के दिन बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल समेत हर क्षेत्र से वीआईपी मेहमान इस शादी में शामिल हुए। प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ कुछ इस अंदाज़ में इस मौके पर नज़र आईं।

सुपरस्टार रजनीकांत जिनका 12 दिसंबर को जन्मदिन भी था वो अपने जन्मदिन के दिन अपनी पत्नी संग इस शादी में शामिल हुए। इस समारोह में कुर्ता-पायजामा पहने रजनीकांत की सादगी देखने लायक है!

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी भी बेहद स्पेशल रही! दोनों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी इस मौके पर काफी कूल नज़र आये। आप देख सकते हैं क्यूट आराध्या ने भी इस ख़ास शादी के मौके पर लहंगा पहना है।

बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी इस मौके पर परिवार के साथ मौजूद दिखे।

सलमान ख़ान और करण जौहर भी इस शादी में ख़ास तौर से शामिल हुए।

ईशा की शादी के लिए शाह रुख़ ख़ान भी पत्नी गौरी ख़ान के साथ पहुंचे। जबकि आमिर ख़ान भी किरण राव के साथ इस जश्न में शामिल हुए।

शिल्पा शेट्टी और आलिया भट्ट ने भी इस मौके पर अपने अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों की मौजूदगी से यह शाम बेहद हसीन बन गयी।

बेटी सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर तो करीना कपूर ख़ान और करिश्मा कपूर के साथ सैफ अली ख़ान भी इस शादी में पूरे रंग में नज़र आये।

इन सबके अलावा ईशा की शादी में रेखा, मनीष मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, वरुण धवन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित आदि भी शामिल हुए। गौरतलब है कि बुधवार 12 दिसंबर को शादी से पहले 8-9 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से ईशा की प्री वेडिंग पार्टी मनाई गयी थी और उसमें भी तमाम सितारे पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button