राष्ट्रीय
मुकेश अंबानी से एक फोटोग्राफर्स ने कहा- ‘सर जियो चल नहीं रहा’, तो परिवार ने इस तरह दिया जवाब

इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंधे । इसमें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नाम खूब चर्चा में रहे । अब देश की सबसे बड़ी शादी होने जा रही है । जी हां, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को उदयपुर में होगी । हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी थी ।

पूरे अंबानी परिवार ने इस सवाल का हंसकर सामना किया । तभी संजय दत्त भी वहां आ गए । मुकेश अंबानी ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। संजय पूरे अंबानी परिवार से हंसते हुए मिले। फोटोग्राफर्स मुकेश अंबानी और संजय दत्त की साथ में फोटो मांगते दिखे, लेकिन अंबानी परिवार वहां से मुस्कुराते हुए चला गया।
बता दें कि ईशा की शादी के लिए अंबानी और पीरामल फैमिली 8 और 9 दिसंबर को अपना वीकेंड उदयपुर में धूमधाम से मनाने पहुचेंगे । इस दौरान शादी के कार्यक्रम प्रसिद्ध जगमंदिर, लेक पैलेस, उदयविलास और लीला पैलेस में आयोजित होंगे । उदयपुर एयरपोर्ट पर अगले हफ्ते के लिए टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए 25-30 चार्टर्ड प्लेन शेड्यूल किए गए हैं जो कई फेरे लगाएंगे ।
इसका बड़ा कारण अंबानी और पीरामल परिवार के मेहमानों की आवाजाही है। उदयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयरपोर्ट पर 26 चार्टर्ड एक साथ खड़े हो सकते हैं, लिहाजा चार्टर्ड को गेस्ट को उतारकर वापस मुंबई के लिए उड़ान भरनी होगी । अंबानी ने अपने मेहमानों के लिए 5 स्टार होटल बुक किया है ।