अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

मुक्केबाजी : विजेंदर मनोज अंतिम-16 दौर में पहुंचे

vijendra singhग्लासगो । ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मनोज कुमार 2०वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को अपने-अपने वर्गो में जीत दर्ज कर अंतिम-16 दौर में पहुंच गए। स्कॉटिश एग्जिबिशन कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसईसीसी) में हुए 64 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-32 दौर के मुकाबले में मनोज ने लिसोथो के मोखाचाने मोशोइशू को एकतरफा मुकाबले में 3-० से मात दे दी। मनोज तीनों ही बाउट में अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे और हर बाउट में पूरे 3०-3० अंक हासिल किए। मोशोइशू हरियाणा के मनोज के आगे जरा भी नहीं टिक सके और किसी भी राउंड में वह 27 से अधिक अंक हासिल नहीं कर पाए। इस मुकाबले के बाद विजेंदर ने भी भारतीय जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 75 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-32 दौर के मुकाबले में किरीबाटी के एंड्रू कोमेटा को सीधे-सीधे 3-० से हरा दिया। विजेंदर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक बाउट में 3० अंक हासिल किए  जबकि कोमेटा तीनों बाउट में क्रमश: 26 25 26 अंक ही अर्जित कर पाए। विजेंदर अंतिम-16 दौर के मुकाबले में अब सोमवार को नामीबिया के मुजांदजेई कासुओता से भिड़ेंगे  जबकि मनोज रविवार को कनाडा के आर्थर बियार्सलानोव का सामना करेंगे। 

Related Articles

Back to top button