राष्ट्रीय

मुक्केबाज डिंगको सिंह पुलिस हिरासत में

dinइंफाल । मणिपुर की एक अदालत ने शुक्रवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंगको सिंह को एक महिला भारोत्तोलक पर कथित तौर पर हमला करने एवं दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिग्गज मुक्केबाज एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित डिंगको सिंह गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को उन्हें इंफाल के पश्चिमी जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने कहा ‘‘डिंगको ने महिला भारोत्तोलक के परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद गुरुवार शाम को आत्मसमर्पण किया।’’ पुलिस के मुताबिक महिला एथलीट ने डिंगको पर 13 जनवरी को खुमन लामपाक खेल परिसर में उस पर हमले की बात कही है। उसका कहना है कि उसने डिंगको की कार की धूल जमी नम्बर प्लेट पर उनका नाम लिखा था और इसी कारण उन्हें हमले का शिकार होना पड़ा। डिंगको ने हालांकि कहा कि महिला एथलीट ने कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे थे जबकि महिला एथलीट की दलील है कि उसने सिर्फ मुक्केबाज का नाम लिखा था। महिला एथलीट की उम्र 17 साल बताई गई है। महिला एथलीट ने पुलिस को बताया कि डिंगको ने उन पर बेंत की छड़ी से जोरदार प्रहार किया। महिला एथलीट का इम्फाल के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। डिंगको ने 1998 के बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बीते साल दिसम्बर में डिंगको को इम्फाल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल परिसर में कोच नियुक्त किया गया है। डिंगको को एशियाई खेलों में सफलता के लिए अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है और बीते साल उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था।

Related Articles

Back to top button