लखीमपुर खीरी। जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जहां लम्बित पड़े कार्यों को प्रशासन तेजी से निपटाने में लगा है। वहीं शहर सहित कलेक्ट्रेट परिसर में लगे कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियों की सफाई व्यवस्था भी नगर पालिका ने तेजी से शुरू कर दी है। जब से जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की जानकारी प्रशासन को हुई है तब से सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के गुस्से का शिकार होने से बचने के लिए लम्बित पड़े कार्यों को पूरा करने में लगे हैं। वही कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह लगे कूडे़ के ढेर व बजबजाती नालियां जहां लोगों का खड़े होना भी मुश्किल था अब नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई करवा कर चुश्त दुरूस्त किया जा रहा है। लेकिन दो दिन पूर्व नालियों से निकाले गये मलवे को अभी तक सफाई कर्मियों द्वारा न उठाये जाने के कारण आवारा घूम रहे मवेशी सींघों से खोद खोद कर निकलने वाले राहगीरों व अधिवक्ताओं के लिए समस्या उत्पन्न कर रहे हैं।