ज्ञान भंडार
मुख्यमंत्री ने कहा-तय समय पर होगी कश्मीर में बोर्ड परीक्षा


मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा की परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी करके रखी है और परीक्षा की तैयारी को लेकर सरकार विद्यार्थियों के लिए स्पेशल कोचिंग क्लासिस लगाएगी।
इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षा के अलावा सीईटी, एनईईटी और जेईई व अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाएं भी तय किए गए समय के अनुसार ही होंगी।
मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करने व परीक्षा के सफल के आयोजन में पूरा सहयोग करें।