मुख्यमंत्री ने 54 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 64.85 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों के 54 जरूरतमंद लोगां को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 64 लाख 85 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, ब्रेन ट्यूमर, हड्डी, न्यूरो, मस्तिष्क, लिवर, पैनक्रियाज में स्टोन, तेजाब से जले चेहरे की सर्जरी, पेट की बीमारी आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। मुख्यमंत्री द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद कुशीनगर के अजय कुमार सिंह, महराजगंज के राजकुमार यादव, बाराबंकी के छोटेलाल, उन्नाव के गौतम कश्यप, सीतापुर के सुमित कुमार सहित अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी। इसी प्रकार, जनपद गोरखपुर की कु0 शशिकला, प्रतापगढ़ के श्री श्यामजी श्रीवास्तव, चन्दौली के श्री सूर्य नारायण, मऊ के मजहरुल, देवरिया की उषा गिरि, कन्नौज के विधुर सिंह, ललितपुर के सुनील कुमार, फर्रुखाबाद के प्रमोद कुमार सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद प्रतापगढ़ के मोती लाल, महोबा के सुरेन्द्र सिंह, खीरी की साधना को ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु, देवरिया की रूबी देवी, बाराबंकी के अशोक कुमार, सीतापुर की कु0 ओजस्वी, खीरी के हर्षित कुमार को हृदय के उपचार के लिए, देवरिया के उमेश को हड्डी के इलाज हेतु, बाराबंकी की सरला को टैल उपचार के लिए, फतेहपुर के श्याम को मस्तिष्क के लिए, सीतापुर के विपिन कुमार को लीवर हेतु, शिवेन्द्र कुमार यादव को पैनक्रियाज में स्टोन तथा भूपेन्द्र सिंह को न्यूरो के उपचार हेेतु, फर्रूखाबाद के शुभम सिंह को तेजाब से जले चेहरे की सर्जरी हेतु तथा फर्रूखाबाद की ही पुष्पा को पेट की बीमारी के उपचार के लिए मदद उपलब्ध करायी गई।