मुख्यमंत्री योगी आज गोंडा को देंगे 226 करोड़ परियोजनाओं की सौगात
गोंडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोंडा जाएंगे, जहां वनटांगियां परिवारों को सौगात देंगे। वह वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करेंगे। राजस्व गांव का मलतब ये है कि ये गांव सरकार की रिकॉर्ड में दर्ज हो जाते हैं। इसके साथ ही केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ गांवों के विकास के लिए पैसे आते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी मनकापुर के असरफ़ाबाद में आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि वनटांगिया गांव के लोगों को 10 बीघा जमीन दी जाएगी। जिसके वह खुद मालिक होंगे। दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दौरान जिले को 226 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम योगी का दलित के घर भोजन का भी कार्यक्रम है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सीएम योगी के आने से पहले प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने हेली पैड स्थल, जनसभा स्थल, पंडाल का गांव में जाकर जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार अपर पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उपाधीक्षक, 50 इंस्पेक्टर, 110 उप निरीक्षक व 500 आरक्षी के साथ पीएसी कंपनी लगाई गई है। एसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जंगल में रहने वाले वनवासियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। उनसे किया गया वादा अब हकीकत में बदलने वाला है। मुख्यमंत्री गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजना के तहत पात्रों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। मंच से पंचायतराज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, राजस्व, दिव्यांग जन कल्याण, महिला कल्याण विभाग से पांच-पांच लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। दिव्यांगों को बैशाखी के साथ ही ट्राइसाइकिल भी वितरित की जाएगी।