उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री योगी निकले कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों में ठहरे लोगों का हाल जानने कर लिए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकल पड़े। उनकी इस मुहिम से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। योगी ने राजधानी के जियामऊ, नबीतुल्लाह रोड, कैसरबाग बस अड्डे के पास समेत कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों का हाल जाना।मुख्यमंत्री योगी निकले कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों में ठहरे लोगों का हाल जानने कर लिए

उन्होंने वहां सो रहे लोगों के पास जाकर पूंछा रात कैसे गुजरती है। उल्लेखनीय है कि  पूरे प्रदेश में 925 रैन बसेरे चल रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी को .रैन बसेरों का हाल बहुत पुख्ता नहीं मिला। इस मौके पर योगी को कुछ स्थानों पर सब कुछ ठीकठाक तो कुछ स्थानों पर खामियां मिलीं जिन्हें तत्काल दूर करने को कहा और  रैन बसेरे में रात गुजार रहे लोगों के लिए लिए सर्दी के मौसम के अनुकूल बहतर इंतजामात करने के निर्देश दिए।  यूपी के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक व प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button