ब्रेकिंगलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने ग्रेटर नोएडा को दो हजार 821 करोड़ की दी सौगात

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा 19 परियोजनाओं का उद्गाटन, शिलान्यास करने पहुंचे। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपए की सौगात दी। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और अब औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे। परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा हो रहा है। यूथ के लिए स्टार्टअप हब भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर जनपद में युवाओं के लिए युवा हब बना रही है और हर हब से 5 हजार युवाओं को जोड़ने का प्रयास है। अप्रेंटिस योजना में 25 सौ रुपये मासिक मानदेय देंगे। सीएम योगी ने कहा कि विकास की सकारात्मक सोच का परिणाम जेवर एयरपोर्ट है।

जेवर एयरपोर्ट पर लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यस्था पहले चैलेंज था, लेकिऩ स्मार्ट सिटी के लिए हमने स्मार्ट पुलिस दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का नया हब नोएडा बना है और मीडिया सकारात्मक रोल अदा कर सकती है। मीडिया हमारी अच्छाई को आगे बढ़ाए ताकि लोग प्रेरित हों। अपने संबोधन में योगी बोले कि पीएम हमेशा कहते हैं कि लोगों के लिए काम करो, जीवन सुलभ बनाओ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग का लाभ लें, क्योंकि सड़क पर कार चोरी हो सकती है। हमने 2821 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है। सबको धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button