उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों के विभागों में किया फेरबदल

लखनऊ(एजेंसी)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के दो दिन बाद ही उसमें फेरबदल भी कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस आशय के प्रस्ताव पर राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार को अपनी मंजूरी भी दे दी है।मुख्यमंत्री ने अपने वर्तमान कार्य प्रभार से समन्वय विभाग को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों के विभागों में किया फेरबदल

जबकि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के वर्तमान कार्य प्रभार से नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग को हटाकर मंत्री सुरेश खन्ना को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है। वहीं मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को उनके पूर्व आवंटित विभागों के साथ मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी को पूर्व में आवंटित अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग अब राज्यमंत्री (एमओएस) के रूप में आवंटित किये गये हैं। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को पूर्व में आवंटित खाद्य प्रसंस्करण विभाग अब राज्यमंत्री (एमओएस) के रूप में आवंटित किया गया है।

Related Articles

Back to top button