राज्य

मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगे कॉन्सटेबल ने मारी खुद को गोली, खून से लथपथ मिली लाश

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी में तैनात कॉन्सटेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम करा दिया. कॉन्सटेबल में इतना बड़ा कदम अपने घर में उठाया, हालांकि, पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि कॉन्सटेबल अजय सिंह सेंगर मंगलवारा इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. उनकी ड्यूटी सीएम हाउस में थी. बुधवार को रहवालियों ने मंगलवारा थाने में अजय की आत्महत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो अजय सिंह सेंगर खून में लथपथ पड़े हुए थे. मिश्रा के मुताबिक, अजय सिंह सेंगर घर में अकेले थे. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

हर पहलू की जांच कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक, परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. कुछ दिनों पहले अजय का परिवार भोपाल से बाहर गया था. परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी. आखिरकार अजय ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. क्या वह किसी डिप्रेशन का शिकार थे या फिर परिवार में किसी तरीके का विवाद था. एडिशनल एसपी के मुताबिक, पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही खुदकुशी के कारणों का भी पता लगा लिया जाएगा. यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अपराध से जुड़ी इस खबर पर भी डालें नजर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भाई को बहन की शादी गुंडे से न करवाना भारी पड़ गया. गुंडे ने साथियों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार हैं. मारपीट की ये घटना जिले के अन्नपूर्णा थाना इलाके में आकाश खेड़े के साथ हुई.

आकाश के शरीर के जख्म इस बात की गवाही भी दे रहे हैं. पीड़ित युवक का आरोप है कि मारपीट करने वाले आरोपी इलाके में अवैध शराब और कई अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं. इन्हीं में से एक गुंडा अभिषेक उसकी बहन से शादी करना चाहता था, जो उसे मंजूर नहीं था. पीड़ित की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने अभिषेक, सन्नी, नितिन और अन्य के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

Related Articles

Back to top button