कानपुर: यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन और एडीजे लॉ एंड ऑर्डर मुकुल गोयल गुरुवार सुबह औचक निरीक्षण करने कानपुर पहुंचे। इनका मुख्य मकसद शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्धारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करना था। उन्होंने सबसे पहले कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने दवाइयों के कम होने की शिकायत की। इस पर मुख्य सचिव ने उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस लाइन में गृह सचिव कमल सक्सेना और एडीजे लॉ एंड ऑडर मुकुल गोयल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।