फीचर्डराष्ट्रीय

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के लिए रुकी रही हार्ट अटैक की शिकार महिला की एंबुलेंस

mamata-banerjee-convoy_650x400_61450929314कोलकाता : कोलकाता में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के मद्देनजर हार्ट अटैक की शिकार एक महिला की एंबुलेंस को पुलिस ने एक्‍सप्रेस वे पर काफी देर तक रोके रखा।

महिला के परिजनों का कहना है कि उन्‍होंने पुलिस से एंबुलेंस को जाने की इजाजत देने की काफी मिन्‍नतें कीं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

जब उन्‍होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस से कहा कि उनके मरीज की हालत काफी सीरियस है तो एक पुलिस ने महिला की नब्‍ज जांची और कहा कि उन्‍हें चीफ मिनिस्‍टर के जाने तक इंतजार करना होगा। एंबुलेंस को जाने की इजाजत न दिए जाने पर जब परिजन नाराज हो गए तब सीनियर अधिकारियों के हस्‍तक्षेप के बाद उन्‍हें जाने की इजाजत दी गई। मेहरजान बेगम (50) को अस्‍पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

दरअसल, ममता बनर्जी दीघा से कोलकाता वापस लौट रही थीं,  लेकिन पुलिस को यह स्‍पष्‍ट नहीं था कि सीएम सड़क मार्ग से आएंगी या हवाई सफर के जरिए। अतंत: मुख्‍यमंत्री हवाई सफर के जरिए वापस आईं।

 

Related Articles

Back to top button