मुजफ्फरनगर दंगे का एक आरोपी मुलायम के खिलाफ अदालत पहुंचा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/yachi.jpg)
मुजफ्फरनगर (एजेंसी)। एक स्थानीय कार्यकर्ता ने मुजफ्फरनगर दंगे के सिलसिले में आपत्तिजनक बयान देने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक श्रीवास्तव ने विरेंद्र सिंह की याचिका स्वीकार कर ली है और उस पर सुनवाई की तारीख 27 नवंबर मुकर्र की है। सिंह मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में तीन मामलों में आरोपी हैं और वह फिलहाल जमानत पर हैं। शिकायत में यादव द्वारा एक नवंबर को दिए गए भाषण का हवाला दिया गया है। सपा प्रमुख ने राज्य में शांति की स्थिति बिगाड़ने के खिलाफ सांप्रदायिक ताकतों को चेतावनी दी थी और कहा था कि उनकी पार्टी उन्हें कुचल देगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सात सितंबर को सांप्रदायिक दंगे भड़के थे जिसमें 61 लोगों की जान चली गयी थी।