मुजफ्फरनगर/लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो दिन पहले हुई हिंसा के आरोपियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव में गुरुवार देर रात हिंसा के वांछितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को मौके से हटना पड़ा। ग्रामीणों ने एसएसपी की गाड़ी सहित पुलिस की चार गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। एसएसपी हरि नारायण सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार देर रात मोहम्मदपुर रायसिंह गांव में हुई हिंसा के वांछितों के कुटबा गांव में होने की सूचना पर पुलिस दबिश देने गई थी। पुलिस को देख ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव कर दिया। सिंह ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। वांछित अभियुक्त घटना का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गए। जिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया है उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार देर रात मोहम्मदपुर रायसिंह गांव में दो वर्गों में हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब तक पुलिस ने नामजद 15 लोगों में से आठ की गिरफ्तारी की है।
Related Articles
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाया, अगले आदेश तक रोक रहेगी बरकरार
February 28, 2022
छुट्टियों के मौसम में पुलिस की स्पेशल टीमें रखेंगी नशीले पदार्थों की बिक्री पर नजर
December 27, 2015