राष्ट्रीय

मुजफ्फरनगर में फिर सांप्रदायिक हिंसा, तीन मरे, कई गिरफ्तार

mujapharमुजफ्फरनगर (एजेंसी)। मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना इलाके में रात फिर सांप्रदायिक हिंसा हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। एक माह पहले ही इस जिले में सांप्रदायिक हिंसा में करीब 60 लोग मारे गए थे। हिंसा की ताजा घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। हिंसा के सिलसिले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज ने बताया कि मोहम्मदपुर सिंह गांव में दो समुदाय के सदस्यों के बीच संघर्ष में तीन लोगों को कथित तौर पर पीट पीट कर मार डाला गया। तीनों की पहचान 20 वर्षीय अफरोज,  21 वर्षीय मेहरबान और 22 वर्षीय अजमल के रूप में हुई है। हिंसा में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। प्रतीत होता है कि ताजा घटना इलाके में व्याप्त सांप्रदायिक तनाव का नतीजा है। मुजफ्फरनगर जिले के जिन हिस्सों में बीते माह सांप्रदायिक हिंसा हुई थी  उनमें मोहम्मदपुर सिंह गांव भी था।  सूत्रों ने बताया कि मोहम्मदपुरसिंह गांव के लोगों का संघर्ष हुसैनपुर गांव के लोगों के साथ हुआ जिसमें तीन युवाओं की जान गई।

Related Articles

Back to top button