फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

मुजफ्फरनगर में मौतों पर उप्र के मंत्री ने दिया बेतुका बयान

naradलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं अखिलेश सरकार में खेल मंत्री नारद राय ने मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में हुई बच्चों की मौतों पर संवेदनहीनता दिखाते हुए रविवार को बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि ‘लोगों का मरना तो शाश्वत है। महलों में रहने वाले लोग भी मरते हैं।’ नारद राय ने संवाददाताओं द्वारा राहत शिविरों में ठंड से हुई बच्चों की मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा ‘‘राहत शिविरों में बच्चों या बूढ़ों की मौत को ज्यादा तूल न दिया जाए।’’ उन्होंने कहा  ‘‘लोगों का मरना तो शाश्वत है। चाहे गरीब हों या महलों में रहने वाले  सभी मरते हैं।’’मीडिया में आने के बाद जब खेल मंत्री बयान ने तूल पकड़ा तो उन्होंने बाद में रटी-रटाई सफाई दी। उन्होंने कहा  ‘‘मेरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मुझे राहत शिविरों में हुई बच्चों या अन्य लोगों की मौत पर अफसोस है।’’ खेलमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ  से तमाम इंतजाम किए गए थे कि राहत शिविरों में किसी की मौत न होने पाए।

Related Articles

Back to top button