फीचर्डलखनऊ

मुजफ्फरनगर में लोगों के बीच मनमुटाव बरकरार : एडीजी

mukulलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकुल गोयल ने मुजफ्फरनगर में हुई ताजा हिंसा पर गुरुवार को कहा कि अभी भी वहां के लोगों में पिछले महीने हुई हिंसा को लेकर आपसी मनमुटाव बरकरार है। गोयल ने यहां संवाददाातओं से बातचीत में कहा  ‘‘विगत सात सितंबर को भड़की हिंसा की आग अभी पूरी तरह ठंडी नहीं हुई है। लोगों के मन में अभी भी आपसी मनमुटाव है। जिस मोहम्मदपुर रायसिंह गांव में बुधवार रात हिंसा हुई  वहां पर बीते सात सितंबर को भी हिंसा हुई थी। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे थे कि फिर से यह घटना सामने आ गई।’’ उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। अब तक 15 नामजद लोगों में से आठ को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं। तनावग्रस्त इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल इलाके में शांति है। गोयल ने कहा कि हिंसा में मारे गए तीनों लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button