लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए शिविरों में बचाव इंतजाम को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए जा रहे दावों को सत्य से परे बताया है। भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि राहत शिविरों में पूरे इंतजाम होने के बावजूद मौतें कैसे हो गईं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने जांच कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री स्वयं ही सब कुछ ठीक-ठाक होने का प्रमाण दे देंगे तो जांच कमेटी क्या रिपोर्ट देगी। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दंगों में एक पक्षीय कार्रवाई करने वाली अखिलेश सरकार अमन चैन का वातावरण बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है। राज्य मुख्यालय पर संवादाताओं से चर्चा के दौरान पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के यह कहने के बाद कि दंगे से जुड़े शिविरों में पूरे इंतजाम हैं किसी जांच रिपोर्ट का क्या मतलब। मुजफ्फरनगर की घटनाओं को सियासी लाभ-हानि के तराजू पर तौलती समाजवादी पार्टी लगातार सच्चाई जाने बगैर घटनाओं को नकारने में जुटी है। दंगों के आरोपी मंत्री अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल की शोभा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जनपदों में सरकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के कारण लोगों का भरोसा सरकार से उठ रहा है। स्थितियां ये हो गई हैं कि जो लोग राहत शिविर से चले गए थे वे पुन: राहत शिविरों में लौट रहे हैं।