मुझे अपनी सौतेली बेटी किम से बात नहीं करना खलता है: कैलिन जेनर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/09/771698ae0b7ae5da03b19b602f186bfe_L.jpg)
रियलिटी टीवी स्टार कैलिन जेनर का कहना है कि अपनी सौतेली बेटी किम कार्दशियां से बात नहीं करना उन्हें खलता है। वेबसाइट मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, कैलिन ने ‘गुड मॉर्निग ब्रिटेन’ को दिए साक्षात्कार के दौरान कार्दशियां परिवार के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों पर बात की।शो के मेजबान पीयर्स मॉर्गन ने कैलिन के लिंग परिवर्तन के लिए की गई सर्जरी के बाद कार्दशियां परिवार के साथ उनके संबंधों में आए बदलाव के बारे में पूछने पर कहा कि उनके अपनी जैविक बेटियों केंडल और काइली जेनर से अच्छे संबंध हैं लेकिन सौतेली बेटी कॉर्टनी, किम, क्लाई और रॉबर्ट कार्दशियां के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं है।
कैलिन ने कहा कि जब मैंने शुरुआत में बताया था कि मैं अपन लिंग बदलवाने के लिए सर्जरी करवाना चाहती हूं तो किम ने काफी सपोर्ट किया था लेकिन अब हमारे संबंध अच्छे नहीं है। कैलिन के मुताबिक, “किम से अब बात नहीं होती। हमारे संबंध अच्छे नहीं है और यह पीड़ा देता है।”