मुझे कोख में मारना चाहती थीं, बोलीं गोवा की राज्यपाल
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शनिवार को वाराणसी में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या कोई नई बात नहीं है। 72 साल पहले मेरी मां भी मुझे कोख में ही मारना चाहती थी। उन्होंने इसके लिए दवा भी खा ली थी। इसकी जानकारी गांव की एक बूढ़ी काकी ने मेरे पिता को दी। पिता को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वह मां को लेकर गांव से कस्बे में आए और कमरा लेकर इलाज कराया और मेरा जन्म हुआ।
उन्होंने कहा कि पिता मुझे लेकर काफी उत्साहित रहे। उन्होंने घर वालों से लड़कर छात्रावास में रख कर मुझे मैट्रिक ही नहीं कराया बल्कि कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी कराई। मैं तो पिता के ही कंधों पर घूमती रही।
सिन्हा ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेटियों को बचाने की बात कहते सुनती हूं तो मुझे याद आता है कि मेरे पिता ने मुझे कैसे बचाया था। मेरी मां 40 साल की उम्र में गर्भवती हो गई थी और वह मुझे जन्म नहीं देना चाहती थी।
सिन्हा ने कहा कि मेरे पिता ने कई पुरानी परंपराओं को तोड़ा और मुझे आत्मनिर्भर बनाने की हर संभव कोशिश की।