मनोरंजन
मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अलौकिक या थ्रिलर शो में काम करूंगी : जैस्मिन भसीन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/Untitled-22-copy-15.png)
मुम्बई : अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का कहना है कि वह सुपरनेचुरल शो की वर्तमान प्रवृत्ति से इत्तेफाक नहीं रखती हैं और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वह कभी इस शैली में काम करेंगी। जैस्मिन ने कहा, श्श्मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अलौकिक या थ्रिलर शो में काम करूंगी, क्योंकि मैं इस शैली से इत्तेफाक नहीं रखती हूं। मैं जिस तरह का काम कर रही हूं, उससे खुश हूं। वर्तमान में वह धारावाहिक श्दिल तो हैप्पी जी्य में हैप्पी मेहरा की भूमिका निभा रही हैं।
दिल से दिल तक्य की अभिनेत्री ने कहा, जब आप किसी दैनिक धारावाहिक में काम करते हैं तो वह किरदार वास्तव में आपके साथ लंबे समय तक जिंदा रहता है। मेरे पिछले किरदार की अवधि लगभग डेढ़ साल थी और मुझे गुजराती लडकी के उस किरदार से पूरी तरह बाहर निकलना था, ताकि मैं पूरी तरह हैप्पी के रंग में ढल सकूं, जो असल में मेरी तरह है।