वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस पवित्र नगरी में उन्हें बोलने से रोके जाने और निर्वाचन आयोग द्वारा यहां चुनावी सभा करने से रोके जाने के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया। निर्वाचन आयोग की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए मोदी ने कहा ‘‘मुझे वाराणसी में अपने लोगों से बात करने से भी रोका गया और उन्होंने मेरी चुप्पी पर मुहर लगा दी।’’ उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान वाराणसी के संवेदनशील बेनियाबाग इलाके में मोदी की सभा को आयोग ने अनुमति नहीं दी थी। दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेने के बाद मोदी ने कहा कि चुने जाने के बाद वह ‘वाराणसी का बेटा हो गए हैं।’