व्यापार
मुद्रा बाजार की अनुमति, डॉलर अब सीधे पाउंड, येन व यूरो में होगा एक्सचेंज
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज मुद्राओं के वायदा तथा एक्सचेंज में विकल्प कारोबार के लिए पाउंड, येन और यूरो को सीधे डॉलर में इन मुद्राओं में बदलने की अनुमति दे दी।
केंद्रीय बैंक ने सर्कुलर जारी कर कहा कि विदेशी मुद्राओं के वायदा कारोबार तथा एक्सचेंज के जरिए होने वाले विकल्प कारोबार में यूरो-डॉलर, पाउंड-डॉलर और येन-डॉलर के कारोबार की अनुमति दी गई है। इससे घरेलू मुद्रा बाजार एवं एक्सचेंज में डॉलर को रुपये में बदले बिना सीधे अन्य तीन विदेशी मुद्राओं में बदला जा सकेगा।
इसी प्रकार उन तीन विदेशी मुद्राओं को भी सीधे डॉलर में बदला जा सकेगा। आरबीआई ने व्यावसायिक बैंकों को चेतावनी भी दी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बहुमुद्रा कारोबार के विकल्प का लाभ उठाकर रुपए-डॉलर के विनिमय की सीमाओं का उल्लंघन न किया जा सके।