व्यापार

मुद्रा भंडार 367.169 अरब डॉलर की रिकार्ड उंचाई पर

india-forex-reserves_57c16f03c5027मुंबई :19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.346 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार 367.169 अरब डॉलर की रिकार्ड उंचाई परपहुंच गया. इस दौरान विदेशी मुद्रा संपत्तियों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई.

विदेशी मुद्रा भंडार के अहम हिस्से विदेशी मुद्रा आस्तियों में सप्ताह के दौरान 1.31 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 341.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

इसी तरह इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.58 अरब डॉलर पर अपरिविर्तित रहा. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के तहत देश के विशेष निकासी अधिकार की राशि भी 1.18 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

भारतीयों के सोना खरीदी में रूचि का अध्ययन करेगी समिति

Related Articles

Back to top button