फीचर्डराष्ट्रीय

मुरादाबाद और बरेली दौरे पर CM योगी, बढ़ते अपराधों को लेकर अधिकारियो की लेंगे क्लास

मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद व बरेली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आज बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर चर्चा हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते प्रशासन द्वारा तैयारी की हुई है। दूसरी ओर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध तक किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः करीब 9.30 बजे मूंढापांडे विमानतल पर पहुंचेंगे।

मुरादाबाद और बरेली दौरे पर CM योगी, बढ़ते अपराधों को लेकर अधिकारियो की लेंगे क्लास

यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाॅप्टर से रतुपुरा गांव जाऐंगे इसके बाद वे प्रातः 10 बजे रतुपुरा के सुखदेई स्मारक महाविद्यालय जाऐंगे। सुखदेई स्मारक महाविद्यालय में दीव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां से वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में लगभग 45 मिनट तक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बरेली निकलेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 3 बजे बरेली पहुंचेंगे। दिनभर यहां व्यस्त रहने के बाद वे शाम करीब 6.30 बजे राजधानी लखनऊ के लिए निकलेंगे।

Related Articles

Back to top button