मुरादाबाद में नकली नोटों से डीजल लेते दो लोग गिरफ्तार
गांवों में खपाए जा रहे पाकिस्तान से भेजे नकली नोट
मुरादाबाद : मुरादाबाद पुलिस ने नकली नोटों के जरिये डीजल लेते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद के साथ ही आसपास के जिलों में बीते कुछ सालों में बड़े पैमाने पर नकली नोट पकड़े जाने के मामले सामने आए हैं। जिले में मूंढापांडे थाना पुलिस ने दो आरोपितों के पास से 7 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। जबकि, नकली नोट की सप्लाई देने वाले दो आरोपियों को अभी पुलिस खोज रही है लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को दुश्मन देश की नई चाल का भी पता चला है। नकली नोट को खपाने के लिए अब ग्रामीण इलाकों के लोगों को फंसाने का काम किया जा रहा है। इस घटना में भी ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोल पंप में नोट चलाने का प्रयास किया गया था लेकिन, पेट्रोल पंप कर्मियों की सक्रियता के चलते मामला पकड़ में आ गया।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो जिन नकली नोटों को आरोपियों के पास से जब्त किया गया है, उनकी पहचान करना मुश्किल है। नोटों को देखकर और छूकर इस आसानी से पता लगाना मुश्किल है। ऐसे में अफसरों को संदेह है कि इन नोटों को पड़ोसी देश पाकिस्तान से किसी ने नेपाल या बांग्लादेश के रास्ते से भारत में भेजा होगा। पूर्व में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आरोपियों ने स्वीकार किया था, कि उन्हें पड़ोसी देश के माध्यम से ही यह नकली नोट की खेप मिलती है। करीब चार माह पूर्व अमरोहा में भी नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इस मामले की जांच कर रही एटीएस को आरोपितों ने बताया था कि कैसे नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत के अंदर नोटों को भेजा जाता है।