मुरादाबाद में पुलिस स्टेशन में मचाए गए हंगामे को लेकर BJP के 50 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता और समर्थक द्वारा पुलिस स्टेशन में मचाए गए हंगामे और पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में अब भारतीय जनता पार्टी के लगभग 50 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिवेंद्र गुप्ता मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं, उन्होंने थाने में कैमरे के सामने पुलिसकर्मी को धमका दिया।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…
इस मामले में दरोगा अमित शर्मा ने कहा कि उन्हें जिस नंबर से फोन आया उसकी जांच किए जाने की बात पुलिस ने कही है। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि इस मामले में आरोपी का पता लगाया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष, ठाकुर द्वारा क्षेत्र जांच से पहले ही कार्रवाई चाहते थे गुस्से में उन्होंने कोतवाली में दरोगा अमित शर्मा को गुस्से से पीटने की धमकी दी।