अन्तर्राष्ट्रीय

मुर्गी और अंडों से गरीबी मिटाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, हंसा विपक्ष

इस्लामाबाद : गरीबी मिटाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को अंडे और मुर्गियां मुहैया कराकर गरीबी को मात देने की योजना तैयार की है। सरकार ने अपने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह स्कीम लॉन्च की है, लेकिन इमरान सरकार की इस नीति पर विपक्ष जमकर हंस रहा है और उसकी जमकर आलोचना कर रहा है। अपनी सरकार की इस नीति के बचाव में प्रधानमंत्री इमरान खान भी उतर आए हैं और टि्वटर के जरिए उन्होंने विरोधियों पर हमला बोला है। इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोग उनके आइडिया की आलोचना कर रह हैं, जबकि ऐसे ही किसी विलायती (विदेशी) आइडिया की वे तारीफ करते। अपने इस ट्वीट के साथ इमरान खान ने बिल गेट्स के ऐसे ही एक आइडिया वाला एक लेख भी शेयर किया है, जिसमें बिल गेट्स ने मुर्गी और अंडों से गरीबी उन्मूलन की बात की है। अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर इमरान खान ने कहा था कि उनकी सरकार गरीब महिलाओं को पशुधन और पोल्ट्री मुहैया कराएगी, ताकि वे अपना खुद का बिजनस शुरू कर सकें। इस स्कीम का विवरण देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने बताया था कि उनकी सरकार मुर्गी उत्पादन में की तेजों लाने के लिए इंजेक्शन (वैक्सीन) भी उपलब्ध कराएगी। इस तरह पाकिस्तान के गरीब परिवारों के पास अपने खाने और बिक्री के लिए चिकन और अंडों का पौष्टिक आहार उपलब्ध हो पाएगा।

पाकिस्तान में विपक्ष ने सरकार की इस योजना का मजाक उड़ाया है और इसे प्रधानमंत्री का कॉमेडी-कार्यक्रम करार दिया है। विपक्ष ने पीएम की इस योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की बीमार पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पीएम गूगल-सॉल्यूशन तलाश रहे हैं, जबकि इसके लिए उन्हें कुछ गंभीर कदम उठाने पर विचार करना चाहिए। विपक्षी आलोचना का जवाब देते हुए पीएम इमरान खान ने ट्वीट किया था। इमरान ने लिखा, जब कोई देशी आदमी (उनकी तरह) चिकन और अंडों के जरिए गरीबी कम करने की बात कहेगा, तो औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोग उनपर हंसेंगे ही, जबकि ऐसी ही बात अगर कोई विलायती (विदेशी) करेगा, तो वह इसे शानदार करार देंगे।

Related Articles

Back to top button