मुर्सी समर्थकों सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 1० मरे
काहिरा। मिस्र में सत्ता से बेदखल कर दिए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को हुई झड़पों में 1० लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय आपात प्रशासन के प्रमुख खालिद अल-खातिब बताया ‘‘घायलों एवं मृतकों में गीजा शारकिया बेनी स्वीफ मेनिया बेहेरिया और दाकहिया प्रशासनिक क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।’’ मिस्र की राजधानी काहिरा में शुक्रवार को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम छह लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। मुर्सी समर्थकों द्वारा शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन करने की संभावना है जबकि सरकार समर्थक और सेना राष्ट्रव्यापी समारोह मनाने की योजना बना रहे हैं। पिछले साल जुुलाई महीने में मुर्सी को सत्ता से हटा दिए जाने के बाद उनके समर्थक इसे सैन्य तख्तापलट का नाम देते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।