उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुलायम, कैटरीना, अखिलेश भी बीटीसी की मेरिट लिस्ट में !

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
image_252695देवरिया. आपसे पूछा जाए कि मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और कैटरीना कैफ के बारे में आप क्या जानते हैं ? जाहिर है, सभी यही बताएंगे कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष हैं, अखिलेश यादव यूपी के सीएम हैं और कैटरीना कैफ फिल्मों में काम करती हैं, लेकिन अगर आपको ये पता चले कि यूपी की बीटीसी परीक्षा में ये सभी बैठे थे, तो आपको हैरत तो होगी ही। आप सोचेंगे कि अपने क्षेत्र में इतने नामचीन होकर भला ये सभी क्यों बीटीसी का इम्तिहान देने लगे, लेकिन साल 2014 की बीटीसी की जारी मेरिट लिस्ट में इन लोगों को बाकायदा जगह मिली है। इतना ही नहीं, मुलायम, अखिलेश और कैटरीना ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और टॉप पर हैं।एनआईसी की वेबसाइट पर जारी मेरिट लिस्ट में ऐसे नामों को देखकर खुद डायट के अफसर और कर्मचारी हैरान हैं। अफसरों के मुताबिक बीटीसी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है, किसी ने फर्जी नाम से आवेदन कर दिया होगा। सवाल ये है कि अगर फर्जी नाम से आवेदन कर भी दिया, तो नाम देखकर शक क्यों नहीं हुआ और आखिर इन सभी को सौ फीसदी अंक के साथ मेरिट लिस्ट में जगह कैसे मिल गई। खास बात ये भी है कि मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर मुलायम, अखिलेश और कैटरीना का नाम होने की वजह से पात्र अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का मौका भी नहीं मिल पा रहा है।ऑनलाइन आवेदन में इस तरह की गड़बड़ी करना कितना आसान है, ये इससे भी पता चलता है कि मुलायम, अखिलेश और कैटरीना के पिता का नाम भी आपको हंसने को मजबूर कर देगा। लिस्ट में मुलायम सिंह यादव के पिता का नाम स्व. लालू प्रसाद यादव लिखा गया है। मुलायम के आवास का पता आजमगढ़ का दिया गया है। वहीं, अखिलेश के पिता का नाम मुलायम सिंह यादव और कैटरीना कैफ के पति का नाम सलमान खान के तौर पर दिया गया है। मेरिट लिस्ट में कई ऐसे नाम भी हैं, जिनका कोई मतलब नहीं निकलता। कुल मिलाकर लिस्ट गलतियों और गड़बड़ियों से भरी हुई है।
बीटीसी की इस लिस्ट में नाम संबंधी इस तरह की गड़बड़ियां सामने आने के बाद अफसर और कर्मचारी किसी से नजर नहीं मिला पा रहे हैं। एक तो नाम का फर्जीवाड़ा और ऊपर से मेरिट में इन सभी के ऊपर होने की वजह से पात्र अभ्यर्थियों को मौका न मिलने के बारे में अब वे कह रहे हैं कि नीचे की मेरिट वालों को मौका देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बीटीसी ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के प्रिंसिपल भी लिस्ट देखकर हैरान हैं। जौनपुर के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल एसपी सिंह का कहना है कि वह इस पर विचार नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें भी नाम देखकर हैरत हुई है।

Related Articles

Back to top button