अखिलेश’ ने कहा मुलायम को प्रधानमंत्री और राहुल को उपप्रधानमंत्री बनाने पर होगा यह सम्भव
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लीडरशिप समिट में एक सवाल का कुछ इस तरह जवाब दिया कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मुलायम सिंह यादव और उपप्रधानमंत्री राहुल गांधी बनाया जाए तो सपा कांग्रेस से हाथ मिलाने के बारे में सोच सकती है दर्शक दीर्घा में बैठे राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया।दरअसल अखिलेश से पूछा गया था कि क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाने के बारे में सोच सकती है। इस पर 45 साल के अखिलेश ने जवाब दिया ‘अगर मुलायम सिंहजी को प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो मैं अभी के अभी गठबंधन के लिए हां कहता हूं।’दर्शकों ने तालियों के साथ उत्तरप्रदेश के इस मुख्यमंत्री के जवाब का अभिवादन किया। गौरतलब है कि इससे ठीक थोड़ी देर पहले भारत के सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपना पुराना दोस्त बताया था।‘उन्होंने कहा वह यहां मौजूद हैं, आप उनसे पूछ सकते हैं। वह मेरे पुराने मित्र हैं।’ इस पर राहुल गांधी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।