![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/8-2.jpg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह ने मंगलवार को अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क का उदघाटन किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी मौजूद थे। गोमतीनगर में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के उदघाटन समारोह में हालांकि कैबिनेट मंत्री आजम खान नहीं पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि मंच पर अमर सिंह के मौजूद होने की वजह से ही आजम ने अपने आपको इस कार्यक्रम से दूर रखा। आजम के अलावा सपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल नही हुए कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व अमर सिंह ने कहा, मेरे यहां आने को लेकर कोई राजनीति नही होनी चाहिये। जनेश्वर मिश्र हमारे पुराने दिनों के साथी थे। मुलायम सिंह ने मुझे निमंत्रण भेजा था। मैं इस निमंत्रण को नही ठुकरा सकता था। अमर सिंह ने कहा, अगर मेरे आने से कोई नाराज होता है तो यह मुलायम सिंह को सोचना चाहिये। मुझे निमंत्रण मिला था इसलिए मैं आया हूं। मैं तो न प्रार्थी हूं और न ही अभिलाषी हूं। बस कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र तोड़ने में नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने में विश्वास रखते थे। समाजवाद के द्वारा देश व प्रदेश की तरक्की कैसे हो सकती है यह हमें जनेश्वर मिश्र ने बताया था। हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके बताये रास्तों पर चलकर गरीबों के कष्ट कैसे मिटा सकें।