![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/img_20160904063836.jpg)
नई दिल्ली। इसे बेबाकी कहें, बड़बोलापन या फिर दुश्मनी की इंतहा। अमर सिंह से अपनी अदावत कभी ना छिपाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने फिर विवादित बयान दिया है।
इस बार इशारों में जयाप्रदा के बहाने आजम खान ने अमर सिंह और मुलायम सिंह दोनों को अपने निशाने पर लिया और बोल गए विवादित बोल।
आजम खान ने कहा कि नाचने वाली को एमपी बना दिया। ये आजम खान के वो बोल हैं, जिसे किसी भी सूरत में सभ्य नहीं ठहराया जा सकता। हालांकि ऐसी ही बातें जब खुद पर आईं तो आजम का गुस्सा बेकाबू हो गया।
आजम ने अखबार में सेक्स रैकेट चलाने वाले अफाक की फोटो छापने पर भड़कते हुए मीडिया को शर्म करते हुए चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह मंच से दी। उन्होंने कहा कि उनके बगल में अच्छे बुरे दोनों तरह के लोग खड़े होते हैं।