मुलायम सेक्युलरिज्म के वाइस चांसलर हैं क्या: नीतीश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों महागठबंधन से नाता तोडऩे वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह पर जमकर निशाना साधा है। नीतीश ने मुलायम के सेक्युलरिज्म वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि हम 12 वर्षों तक भाजपा के साथ रहे हैं। मुलायम क्या यूनिवर्सिटी ऑफ सेक्युलरिज्म के वाइस चांसलर हैं और हम लोग रिसर्च स्कॉलर? ऐेसे भी हमें किसी के सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं नीतीश ने कहा कि बिहार के ऊपर उन लोगों की निगाह है जो चुनाव में मुलायम को वोट देते रहे हैं। मंगलवार को आयोजित एक समाचार चैनल के चुनाव पर आयोजित कार्यक्रम पर उन्होंने ये बातें कहीं। नीतीश ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि किसी हिम्मत नहीं जो आरक्षण को खत्म कर दे। आरक्षण है और रहेगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कह दिया कि आरक्षण पर पुर्नविचार होना चाहिए तो यह बात सामने आ गई कि नीयत क्या है? भाजपा के लोग बिहार में चुनाव के चलते इससे कन्नी काट रहे हैं। संघ जो कहेगा उससे भाजपा बाहर जाएगी क्या? किसको मूर्ख बना रहे हैं? हाल ही संघ का तीन दिनों का कार्यक्रम हुआ था। उसमें कौन नहीं गए थे मत्था टेकने। यह कहा था कि संघ के विचारों को लागू करेंगे।