अन्तर्राष्ट्रीय

मुशर्रफ ने की पाकिस्तान के खात्मे की भविष्यवाणी


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले को यह कहकर खारिज कर दिया कि पाकिस्तान यदि भारत पर एक परमाणु बम गिरायेगा तो भारत इसके बदले 20 परमाणु बम गिराकर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देगा। मुशर्रफ ने समाचार पत्र द डॉन को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को ‘खतरनाक स्तर’ पर पहुंची हुई है लेकिन उन्होंने परमाणु हमले को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान यदि भारत पर एक परमाणु बम गिरायेगा तो भारत इसके बदले 20 परमाणु बम गिराकर पाकिस्तान का सफाया कर देगा। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, इस स्थिति से बचने का एकमात्र तरीका यह है कि पाकिस्तान शुरू में ही 50 परमाणु बम से हमला करे। क्या पाकिस्तान शुरू में ही 50 परमाणु बमों से हमला करने के लिए तैयार है। यह इतना आसान नहीं है। इस तरह की बात करना बेईमानी है। युद्ध में हमेशा सैन्य रणनीति ही काम आती है।

Related Articles

Back to top button