अन्तर्राष्ट्रीय

मुशर्रफ ने मांगी माफी, कहा -देश से नहीं भागूंगा

parvegइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अपने नौ वर्षों के शासनकाल में की गई अपनी सभी संभावित गलतियों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह अपने विरुद्ध चल रहे सभी मामलों का सामना करेंगे और किसी बुजदिल की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे। मुशर्रफ ने एआरवाई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा  मैंने जो कुछ भी किया  देश के लिए किया। यह गलत हो सकता है  लेकिन इसके पीछे की मंशा गलत नहीं थी। फिर भी अगर किसी को लगता है कि मैंने गलती की है  तो मैं माफी मांगता हूं। इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित एक भव्य फार्म हाउस में पिछले आठ महीनों से नजरबंद मुशर्रफ का इस दौरान यह पहला साक्षात्कार है। मुशर्रफ ने कहा कि वह खुद के खिलाफ चल रहे राजद्रोह जैसे गंभीर मामले सहित विभिन्न मामलों से बचने के लिए देश छोड़ कर नहीं भागेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा  मैं कायर की तरह भागना नहीं चाहता और चीजों को साफ करने के लिए सभी मामलों का सामना करेंगे। कल रात प्रसारित इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा  चाहे वहां सौ मामले हों। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुटटो की हत्या से संबंधित मामले सहित अपने खिलाफ चल रहे सभी चार प्रमुख मामलों में जमानत हासिल कर चुके मुशर्रफ के खिलाफ वर्ष 2007 में देश में अपातकाल लगाने के मामले में विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है  जब देश के किसी पूर्व सैन्य तानाशाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला चल रहा है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर मुशर्रफ को उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button