टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय
‘मुसलमानों और हिंदुओं का डीएनए एक समान’: सुब्रमण्यम स्वामी


स्वामी ने तमिल नव वर्ष पर बृहस्पतिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया कि अधिसंख्य मुसलमानों और हिंदुओं का डीएनए एक समान है। उन्होंने कहा कि सालों के मुगल शासन के बाद भी देश विघटित नहीं हो सका क्योंकि यहां के लोग अतिक्रमण के खिलाफ लड़े। वहीं प्रजातांत्रिक मुल्कों समेत कई दूसरे देश टूट गए। भारतीयों को प्रेरणा के लिए अपने इतिहास की तरफ देखना चाहिए। यदि इस देश में बहुसंख्यक एक हैं तो अल्पसंख्यक समुदाय से कोई समस्या नहीं होगी।