मुसलमानों को सभी पार्टियों ने वोट बैंक समझा : मायावती
कानपुर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने गुरुवार को कहा कि मुसलमानों को चुनाव के समय विभिन्न दलों द्वारा दिए जा रहे प्रलोभनों से सावधान रहने की जरूरत है। मायावती ने यह भी कहा कि बसपा के अलावा सभी पार्टियों ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक से ज्यादा कुछ भी नहीं समझा है। मायावती ने कानपुर के रामलीला मैदान में सम्पन्न रैली को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही। मायावती ने कहा ‘‘कांग्रेस व सपा ने मुसलमानों से वादे बहुत से किए हैं लेकिन उनको निभाया नहीं है। भाजपा ने कभी मुसलमानों के हित में नहीं सोचा उनके शासनकाल में दंगे होने की सम्भावना और बढ़ जाती है।’’ उन्होंने कहा कि सभी मुसलमानों को एकजुट होकर बसपा को जिताना चाहिए। हमारी पार्टी के अलावा किसी भी अन्य पार्टी ने सभी लोगों के हित में काम नहीं किया है। मायावती ने कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 8० सीटों पर लोकसभा का चुनाव बिना किसी पार्टी से समझौता किए लड़ रही है। हमने आबादी को ध्यान में रखते हुए मुसलमानों को 19 व ब्राह्मणों को 21 टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर किसी भी अन्य दल ने ऐसा नहीं किया है। प्रदेश में 4 बार बसपा सरकार रही है और उसने समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ अवश्य किया है। विशेष रूप से समाज के दलित व पिछड़े वर्गों के लिए। मायावती ने कहा ‘‘विरोधी आपको झूठे सपने दिखाकर भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। आप सबको एकजुट होकर बसपा को वोट देना है और बसपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। सपा की प्रदेश सरकार के समय में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे हुए जबकि हमारी सरकार के समय में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ था।’’ उन्होेंने कहा कि केन्द्र की कमजोर आर्थिक नीतियों के कारण देश में मंहगाई भ्रष्टाचार जैसी समस्याए उत्पन्न हुई हैं और उत्तर प्रदेश भी इनसे अछूता नहीं है।
मायावती ने कहा ‘‘मैं आप सबको सावधान कर देना चाहती हूं कि यदि केंद्र में मोदी की सरकार आई तो पूरे देश में दंगे होंगे। जनहित में आप सभी बसपा को वोट देकर हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में संसद पहुचाएं जिससे वहां आपकी आवाज आपकी समस्याएं प्रभावी रूप से उठाई जा सके।’’